उत्तराखण्ड
विधायक सुमित ह्यदेश ने जमकर लताड़ लगाई डी एफ़ ओ को
हल्द्वानी दमूवाढूंगा के कुमाऊं कॉलोनी में कल आदमखोर बाघ ने 50 वर्षीय महिला इंदिरा देवी को अपना निवाला बना दिया था, जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में वन विभाग और प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। ऐसे में आज हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश दमूवाढूंगा के कुमाऊं कॉलोनी में मृतका महिला इंदिरा देवी के घर गए और उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
वही मृतका के घर पर डीएफओ रामनगर चन्द्र शेखर जोशी और एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह पहुंचे, जहां पर कांग्रेस विधायक सुमित्र हृदयेश ने डीएफओ रामनगर पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएफओ को जमकर लताड़ लगाते हुए ट्रांसफर करवाने तक की बात कही। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द यदि आदमखोर बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वह वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत करेंगे और उग्र आंदोलन करने की बात कही।




















