उत्तराखण्ड
१० दिवसीय सिस्को कंपनी / AICTE सम्पादित वर्चुअल इंटर्नशिप कार्यक्रम २०२३ का शुभारम्भ,,,
सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज , पिथौरागढ़ में बी०टेक० ( संगणक विज्ञान विभाग ) में १० दिवसीय सिस्को कंपनी / AICTE सम्पादित वर्चुअल इंटर्नशिप कार्यक्रम २०२३ का शुभारम्भ हुआ
सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज , पिथौरागढ़ में बी०टेक० ( संगणक विज्ञान विभाग ) में सिस्को कंपनी / AICTE सम्पादित १० दिवसीय वर्चुअल इंटर्नशिप कार्यक्रम २०२३ का संचालन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर सिक्यूरिटी , क्लाउड कंप्यूटिंग एवं वर्चुअल नेटवर्किंग जैसी आधुनिक विधाओं को ऑनलाइन माध्यम द्वारा सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक रूप से सिखाया जा रहा है. कार्यक्रम में संस्थान से बी०टेक० ( संगणक विज्ञान विभाग ) के १४० छात्र-छात्राएं सहभागिता कर रहे हैं. प्रशिक्षण के अंतर्गत पैकेट स्वीचिंग , एप्लीकेशन माइग्रेशन , एप्लीकेशन मॉडर्नाइजेशन , साइबर सिक्यूरिटी स्किल्स आदि जैसी विधाओं को प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रूप से समझाया जा रहा है. संस्थान के बी०टेक० ( संगणक विज्ञान विभाग )की विभाग प्रमुख श्रीमती ज्योति जोशी द्वारा कार्यक्रम का संस्थान स्तर पर कुशल संचालन किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० हेमंत कुमार जोशी (कुलसचिव), डॉ० हेमंत कुमार , डॉ० दिनेश नेगी, प्रो० योगेश कोठारी , डॉ० पुनीत चन्द्र वर्मा, श्री ललित रौतेला, श्रीमती कविता जोशी आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है. छात्र-छात्राओं में मंथन जोशी , आशीष निषाद , कनिष्क राणा , कंचन मिश्रा , ऋतू फुलोरिया आदि का भी सहयोग प्रशंसनीय है. कार्यक्रम की सफलता हेतु संस्थान निदेशक कम प्रशासक महोदया श्रीमती रीना जोशी जी (आई० ए० एस०) के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं .