उत्तराखण्ड
NaturalFarming कार्यशाला में प्रतिभाग कर मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना का शुभारंभ
राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh , गुजरात के राज्यपाल Acharya Devvrat , मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami एवं कृषि मंत्री Ganesh Joshi ने देहरादून में कृषि विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय #NaturalFarming कार्यशाला में प्रतिभाग कर मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना का शुभारंभ,नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि कॉरीडोर योजना का शुभारंभ और प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन किया।
राज्यपाल ने कहा की प्राकृतिक कृषि कोई नया रूप नहीं है बल्कि हमारे प्राचीन वैदिक चिंतन के युग के अनुरूप एक नई पहचान है। यह समय की मांग है और हमें प्राकृतिक कृषि की ओर लौटना होगा। उत्तराखण्ड में प्राकृतिक कृषि एक ब्रांड बनें, हमें इस विजन को धरातल पर उतारना होगा।
उन्होंने कहा की हमें #Agriculture को अपना #culture बनाना होगा और #Cooperative को corporate तक ले जाना होगा। यह भारत का #अमृत_काल है जो उत्तराखण्ड का दशक है। हिमालय और देवभूमि के विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने की शुरूआत हमें कृषि से ही करनी होगी।