उत्तराखण्ड
जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल, द्वारा आयोजित निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
आओ टेनिस खेलें, के अन्तर्गत विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला टेनिस एसोसियेशन, नैनीताल द्वारा आयोजित आज तीन दिवसीय कुमांऊ स्तरीय निःशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का सुभारंभ बीएलएम एकेडेमी के संस्थापक श्री साकेत अग्रवाल जी के कर कमलों दवारा किया गया। शिविर के प्रथम दिन रामनगर सीटी, चूनाखान( बैलपड़ाव), लालकुआं, हलदूचौड़, रानीखेत, हल्द्वानी व मोटाहलदू के विभिन्न आयुवर्ग के 51 खिलाड़ियों ने भारत के प्रसिद्ध टेनिस प्रशिक्षक श्री प्रदीप पंत से टेनिस खेल के गुर सीखे। कुमांऊ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए 6 वर्ष से 18 वर्ष के बालक, बालिकाओ (किड्स) की संख्या आशानुरूप रही। शिविर के पहले दिन रैकेट हैंडलिंग, टेनिस ड्रिलस में फोरहैंड, बैकहैंड शाट , इसमैस, वाली के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए गहन प्रशिक्षण दिया गया साथ-साथ फिजिकल फिटनेस भी पृथक से ग्रुपवाइज करवाई गयी। प्रशिक्षण के दौरान सीनियर टेनिस खिलाड़ियों का उत्साह देखते बनता था। आज के प्रशिक्षण सत्र में लगभग 150 टेनिस बालस् का प्रयोग किया गया। सचिव डीटीए, नैनीताल हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इस निःशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में टेनिस को प्रमोट कर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है। इस टेनिस शिविर के प्रायोजक संयुक्त रूप से वसुन्धरा सोसाइटी व वेदांता नेत्रालय हल्द्वानी हैं,उनके द्वारा ही इस प्रशिक्षण शिविर का समस्त वहन किया गया है।समस्त डीटीए, नैनीताल परिवार उनका आभारी है। प्रशिक्षण के मध्य ट्रेनीज हेतू सूक्ष्म जलपान व्यस्था भी डीटीए, नैनीताल द्वारा की गई। कल भी यह क्रम जारी रहेगा, इच्छुक खिलाड़ी निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। प्रशिक्षण के समय डीटीए, नैनीताल के लगभग समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।