उत्तराखण्ड
कुमाऊँ स्तरीय ‘ चतुर्थ कैप्टन आशीष साह टेनिस प्रतियोगिता 2023’ का आज दूसरा दिन
कुमाऊँ स्तरीय ‘ विश्वविख्यात पर्यटन नगरी नैनीताल में खेली जा रही कैप्टन आशीष साह टेनिस प्रतियोगिता 2023( जनपद टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल से संबध्द) के आज दूसरे दिन न्यू क्लब के अत्यंत खूबसूरत ग्रेविल कोर्ट पर 45+ के सिंगल्स इवेंट के मैच में हल्द्वानी के देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने रामनगर के कमल सती को 7-1 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया,जबकि देवेन्द्र सिंह बिष्ट (हल्द्वानी) ने मैंस ओपन सिंगल्स इवेंट में नैनीताल के जय सिंह को 7-0 से, रूद्रपुर के राजेश कुमार ने नैनीताल के संतोष कुमार को 7-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के आरंभ से पूर्व खिलाड़ियों से आज के अथिति उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, ( देहरादून) के वाइस प्रेसिडैंट व आटीएफ खिलाड़ी श्री सुमित गोयल ने परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट सचिव श्री अमर जगाती ने बताया कि कल प्रतियोगिता के अन्तिम दिन सभी आयु वर्ग के फाइनल मैच खेले जाएंगे। जनपद नैनीताल में टेनिस खेल के विकास हेतु जिला टेनिस एशोसियेशन लगातार प्रयासरत है व सरकार से भी इस हेतु अनुरोध किया गया है।
आज खेले गये अन्य मैचों में 45 वर्ष के आयुवर्ग में रामनगर के ललित जोशी व कमल सती ने हल्द्वानी के देवेन्द्र सिंह बिष्ट व अक्षय साह को 7-2 से,के सिंगल्स में मोहित सिंह राठौर, रामनगर ने नैनीताल के को 7- जबकि 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के डबल्स मैच में नैनीताल के राघवेन्द्र सिंह व ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट की जोड़ी को नैनीताल के जी0एल0साह व अजय एलहेंस ने फाइनल में प्रवेश किया ।