Connect with us

उत्तराखण्ड

कुमाऊँ स्तरीय ‘ चतुर्थ कैप्टन आशीष साह टेनिस प्रतियोगिता न्यू कलब, मल्लीताल, नैनीताल में रंगारंग शुभारंभ।

कुमाऊँ स्तरीय ‘ ,,कुमाऊँ कप के नाम से विख्यात कैप्टन आशीष साह टेनिस प्रतियोगिता 2023( जनपद टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल से संबध्द) का आज न्यू क्लब, नन्दा देवी के निकट निर्मित शानदार ग्रेविल फल्ड लाइट कोर्ट पर मुख्य अथिति पूर्व सांसद श्री महेंद्र पाल सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया, इसके अतिरिक्त मौके पर न्यू क्लब के सेक्रेट्री श्री रितेश साह, प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक श्री घनश्याम लाल साह, प्रोफेसर कुमांऊ विश्वविद्यालय(सेवानिवृत्त), प्रोफेसर श्री अमित जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल श्री भास्कर साह, कर्नल श्री आशुतोष जगाती, श्री शिवेशवर सिंह, नेशनल क्रिएटिव हैड,इनोसिएन इंडिया,डीटीए नैनीताल के वाइस प्रेसिडैंट श्री ललित मोहन जोशी एवं दर्शक गण उपस्थित थे। टूर्नामेंट सचिव श्री अमर जगाती ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी, इस प्रतियोगिता में नैनीताल, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर जनपद के लगभग 45 विभिन्न आयुवर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है जबकि इसका समापन 5 नवम्बर को किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कई आईटीएफ खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं।स्थानीय क्षेत्र में टेनिस खेल के विकास हेतु विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को टीशर्ट, ट्राफियों के साथ साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाऐंगे।
आज खेले गये 35 वर्ष के मैच के सिंगल्स में मोहित सिंह राठौर, रामनगर ने नैनीताल के संतोष कुमार को 7-3 से, मैंस ओपन के डबल्स मैच में सुमित तिवारी व मानस तिवारी, पिता पुत्र(रामनगर) की जोड़ी ने भास्कर साह व पूरन सिंह बिष्ट(नैनीताल) को 7-2 से, वीरेन्द्र सिंह नेगी ने रितेश साह को 7-4 से हराया। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के डबल्स मैच में हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय व हरीश प्रसाद की जोड़ी ने प्रथम मैच में नैनीताल के राघवेन्द्र सिंह व ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट की जोड़ी को 7-2 से, दूसरे मैच में नैनीताल के जी0एल0साह व अजय एलहेंस को 7-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि आगामी दिनांक 24,25,26 नवम्बर में हिमालयन स्पोर्टस विलेज ऊधम सिंह नगर के अन्तर्गत जाफरपुर में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिता द्वितीय एचएसवी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 100 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है।


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page