उत्तराखण्ड
कुमाऊं केसरी अक्षय कुमार खुशीराम शिल्पकार सुधारानी सभा द्वारा एक शोकसभा आयोजित की गई,,
चंपावत श्रद्धांजलि सभा आज दिन आज दिनांक 19.12.2024 को ग्राम पंचायत परिवार रीठा साहिब जिला चंपावत में कुमाऊं की श्री बेटा साहब चंपावत में कुमावऊ श्री कुमाऊं केसरी खुशीराम सिलिक्र सुधारानी सभा के संरक्षक संरक्षक स्वर्गीय श्री के राम जी के निधन पर कुमाऊं केसरी अक्षय कुमार खुशीराम शिल्पकार सुधारानी सभा द्वारा एक शोकसभा आयोजित की गई शोक सभा की अध्यक्षता सुधारनी सभा के जिला अध्यक्ष पंडित पैराम टमटने की एवं सभा के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी समाजसेविक गणमान्य उपस्थित थे जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय श्री कृष्ण जी एक कर्मठ इमानदार सत्यवादी दयावान देखते थे उन्होंने समाज उत्थान के कार्य के लंबी आयु तक अनेक प्रकार के संघर्ष कर समाज की सेवा की सबके सुख-दुख में बढ़ चढ़कर साथ देकर अनेक महत्वपूर्ण कार्य किया उनके निधन से जो सामान समाज में छाती हुई उनका पूरा नहीं किया जा सकता उपस्थित समाज द्वारा स्वर्गीय श्री केसीराम जी की मूर्ति में श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्प अर्पित किए गए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई की एवं आत्मा शांति हेतु 2 मिनट का मोहन रखा गया दिमाग आत्मा को अपने चरण में स्थान दें परिवार जनों को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति दें ओम शांति ओम शांति ओम शांति संचालन करता श्री भगवान राम जी ने किया शंकर राम स्वर्गीय केसीराम जी के पुत्र श्री सिमर मोहन राम पंडित दीवान राम प्रेम राम नारायण राम बहू भगवती देवी देव की देवी इमली देवी सीता देवी मोहनी देवी पुत्री सुनीता देवी ज्यामिति देवी मोहनी देवी