Connect with us

उत्तराखण्ड

कंगना रनौत द्वारा बनाई गई फिल्म किसी कीमत में देश में नहीं चलने देंगे,,कुलबीर चन्नी,

देहरादून,,सिखों के अक्ष पर प्रहार करने वाली फिल्मों को तो बेरोक टोक फ़िल्म सेंसर बोर्ड जारी कर देता है परन्तु उनकी सेवा भावना व करोना काल में व अन्य त्रासदीयों व उनके अमूल्य योगदान पर कभी फ़िल्मकान नहीं किया जाता है, क्यों वहीँ फ़िल्म अभिनेत्री कँगना रनोत की फ़िल्म एमरजेंसी में सिखों के अक्ष को गलत तरीके से प्रदर्शित करना है वो निद्नीय हैं इस पर तत्काल रोक लगाई जाये
.अभिनेत्री कंगना रनौत की फ़िल्म एमरजेंसी में सिखों का अक्ष गलत तरीके से पारदर्शिता करना उचित नहीं है इस निद्निय कार्य की निंदा की जाती है और फ़िल्म सेंसर बोर्ड को ऐसी फिल्मों की इजाजत कतई नहीं देनी चाहिए जब जब आपदा आई है सिख समाज ने बड़ चड़ कर आपनी सेवा निभाई है चाहें बाढ़ की विभीषिका हूँ भूकंप आया हो सुनामी आई हो, करोना की महामारी आई हो सभी में बड़ चढ़ कर कार्य किया ना कोई प्रचार प्रसार नहीं किया क्युकी आपने गुरुओं से सेवा के दिखाए मार्ग पर सिख हमेशा चलता आया है और राष्ट्र के लिये दिये गये बलिदानों में भी सिखों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया चाहें फांसी हो उम्र कैद हो या कालापानी आजादी की लड़ाई में सबसे अधिक बलिदान सिखो द्वारा दिए गए परन्तु आज जिस प्रकार फिल्मों में सिखों के अक्ष को ख़राब किया जा रहा है और फ़िल्म सेंसर बोर्ड इसे आपनी मंजूरी दें रहा है जो की उचित नहीं कँगना रनोट अभिनेत्री की फ़िल्म एमरजेंसी में सिखों को अंतकवादी दर्शा कर सिख समाज की भावनाओ को आहट किया जा रहा है तत्काल फ़िल्म सेंसर बोर्ड इसका सज्ञान लें कार्यवाही करें वहीँ सिख समाज इस फ़िल्म का पूर्ण बहिस्कार करता है वहीँ शिरोमणि कमिटी अमृतसर के आदेश की प्रतीक्षा कर इसमें उस आदेशानुसार बनती कार्यवाही या अन्य भूमिका के लिये तैयार है अब सरकार शासन प्रसाशन को जन भावनाओ का सम्मान कर इसमें कार्यवाही करनी चाहिए ये निर्णय राष्ट्र वादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा व राष्ट्र वादी सिख मोर्चा की सयुंक्त बैठक में चखुवाला में लिया गया और सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ की सिख भी इस देश के नागरिक है जिन्होंने सदा राष्ट्र के लिये आपने आप को बलिदान कर दिया जिन्होंने नादिर शा ह जैसे लुटेरों से बहु बेटियों की इज्जते बचाई आज उनके अक्ष पर कगना रनोट की फ़िल्म एमरजेंसी द्वारा द्वारा चोट पहुँचाना सोची समझी साजिश है इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, तलवेन्दर सिंह, मंगा, हरभजन सिंह, जसबीर सिंह, मनोहर सिंह, जगमोहन सिंह, गुरदीप कौर, कुलबीर चन्नी आदि मौजूद थे,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page