उत्तराखण्ड
कृष्णा यादव का घोडाखाल में कक्षा , छ ,में चयन ,,
हलद्वानी जलस्थान के कार्यरत कोमल यादव जो उनके होनहार बेटे ने कृष्णा यादव का घोडाखाल सैनिक स्कूल में कक्षा छे में चयन हुआ है जोकि 300 में 135।अंक में परीक्षा उत्तीर्ण की है कोमल यादव ने बताया कि उसकी शुरू से रुचि सैनिक स्कूल में थी तथा अपनी मेहनत से उसने परीक्षा उत्तीर्ण की है वर्तमान में कृष्ण निर्मला स्कूल में कक्षा पांच में पड़ रहा था तथा अपनी मेहनत से वह स्कूल में भी अच्छे अंक लाता रहा था। इससे पहले कृष्णा ने कही भी ट्यूशन पढ़ने नही गया है अपनी मेहनत से ही परीक्षा उत्तीर्ण की है ,कोमल यादव जो कि हल्द्वानी में जल संस्थान में कार्यरत है और लोगो की सेवा करते हैं जिसका परिणाम आज उन्हें मिला है, तथा हलद्वानी की जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया है,

















																						





																							
						
						
						
						
						