उत्तराखण्ड
आगामी 19 व 20 नवम्बर को कौसानी महोत्सव,,
बागेश्वर
आगामी 19 व 20 नवम्बर को कौसानी महोत्सव आयोजित होगा। कौसानी महोत्सव का शुभारम्भ 19 नवम्बर को सायं 04:00 बजे समाज कल्याण, उद्योग एवं परिवहन मंत्री चन्दन राम दास द्वारा किया जायेगा, जबकि 20 नवम्बर को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। महोत्सव की तैयारियों व मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने अधिकारियों के साथ महोत्सव परिसर अनाशक्ति आश्रम व हैलीपैड का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद करने के निर्देश अधिकारियों को मौके पर दिये।
जिलाधिकारी ने हैलीपैड निरीक्षण कर हैलीपैड को जाने वाली सड़क के दोनों ओर सफार्इ व झाड़ी कटान के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को दिये। उन्होंने कौसानी महोत्सव परिसर में निर्माणाधीन स्टालों व मुख्य मंच का निरीक्षण करते हुए सभी में एकरूपता लाने के निर्देश देते हुए त्वरित गति से मंच निर्माण के निर्देश भी दिये। उन्होंने महोत्सव परिसर में मुख्यमंत्री हेतु सेफ हाऊस तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनाशक्ति आश्रम तक आने वाले सड़क मार्ग व पैदल मार्गो के सफार्इ के साथ ही विद्युत मालायें लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मौके पर पुलिस को महोत्सव दौरान सुरक्षा व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि शाम को कौसानी में ठंड भी पडती है इसलिए उन्होंने महोत्सव दौरान अलाव जलाने के निर्देश भी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरूड़ व अपर मुख्य अधिकारी को दिये। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को अनाशक्ति आश्रम पार्किंग की दीवार व रैलिंग को तत्काल पेंिटंग कराने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि 20 नवम्बर कौसानी महोत्सव के दूसरे दिवस पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आ रहे है वे महोत्सव के अवसर पर लगभग 35 करोड़ के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे साथ ही विभिन्न योजना के लाभार्थियों को चैक वितरण भी करेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता कर महोत्सव को सफल बनाने हेतु सुझाव लिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्र सिंह फस्र्वाण, कर्नल आर0डी0 शर्मा, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी राजकुमार पाण्डे, अधि0अभि0 राजकुमार, आरडब्लूडी रमेश चन्द्रा, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला प्रर्ति अधिकारी मनोज वर्मन, एफएसओ प्रकाश फुलारा, नगरपालिका सतीश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य जर्नादन लोहनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरीश रावत, प्रधान बची राम, देवेन्द्र गोस्वामी, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष बबलू नेगी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष पूजा मेहरा, सुनीता आर्या, जगदीश आर्या, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, डीके जोशी, बहादुर सिंह कोरंगा, जगदीश भण्डारी, अजय मेहरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
[masterslider id="1"]