उत्तराखण्ड
कौतिक मेले का आगाज
पर्वतीय संस्कृति मंच हल्द्वानी हीरा नगर हर साल की भांति इस साल भी कौतिक मेला का आयोजन किया जा रहा है मंच के अध्यक्ष डॉ चंद्र शेखर तिवारी ने बताया कि कोविड़ की वजह से 2 साल मेला नही लग पाया पर इस साल प्रशासन में मेले की अनुमति दी है मेला एक सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए लगाया जाता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को पता चल सके कि संस्कृति क्या है आज हमारे बच्चे अपनी सभ्यता अपनी संस्कृति को भूल गए हैं मेले का उद्देश्य कुमाऊँ की परंपरा को जिंदा रखना है मेले में समूह सहायता केंद्र को बढ़वा देना है अपने उत्पादों को बढ़ावा देना है मेले में कुमाऊँ के उभरते हुए कलाकारों को मंच भी प्रदान किया जाएगा मेला 8 जनवरी से 14 जनवरी तक लगाया जाएगा ,मेले पहाड़ी व्यजनों की एक अलग ही पहचान है मंडुवे का आटा ज्यूँ,बाजरा जिंगरू गन्देर्ण एवम अन्य उत्पादों का स्टॉल लगाए जाएंगे ,मेले में प्रतिदिन संस्कृति कार्यक्रम होंगे सवर्प्रथम 9 जनवरी को श्री श्री गोल्ज्यू पूजन के साथ मेले की शुरुआत की जाएगी मेले खेल ऐपण बाल प्रतियोगताओ के साथ कुमांऊनी फैंसी ड्रेस कुर्सी दौड़ झोड़ा प्रदर्शन छोलिया नृत्य बॉलीबॉल प्रतियोगताओ के अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा मेले में कुमाउनी भाषाओं की कविता पाठ कुमाउनी शैली के साथ मेले का आयोजन किया जाएगा ।मेले मर उपस्थित एन बी गुणवंत पुष्पा संभल त्रिलोक बनोली महेश शर्मा भुवन जोशी ललित बिष्ट पूरन भंडारी इसमीत तिवारी आदि लोग उपस्थित थे ,