उत्तराखण्ड
नशे में थार को दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले 02 युवकों को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
डायल 112 की सूचना पर त्वरित कार्यवाही। नशे में थार को दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले 02 युवकों को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार। आज दिनांक 15/12/2024 को डीसीआर नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि *एक संदिग्ध वाहन थार (UK 06 BC 7200, काला रंग) जिसमें कुछ संदिग्ध लोग सवार हैं, नैनीताल से भागकर कालाढूंगी की ओर आ रहे थे। यह वाहन संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।
इसे पहले चौकी बारापत्थर और फिर चौकी मगोली में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों स्थानों पर वाहन चालक ने बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया।
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज जोशी के निर्देशानुसार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नैनीताल तिराहा पर संदिग्ध वाहन को रोका गया।
वाहन में सवार 1. रोहित पुत्र स्वर्गीय राजन प्रसाद (निवासी हाईड्रिल गेट, हल्द्वानी, उम्र 25 वर्ष) और 2. रिवराज सिंह पुत्र स्वर्गीय विक्रम सिंह (निवासी गौलापार, सीतापुर, थाना चोरगलिया, उम्र 20 वर्ष) शराब के नशे में पाए गए।
—उनका मेडिकल परीक्षण सीएचसी कालाढूंगी में करवाया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब का सेवन किया था और वे शराब के नशे में वाहन चला रहे थे।
उक्त वाहन को सीज कर लिया गया है, और दोनों व्यक्तियों को शराब के नशे में हुड़दंग मचाने और नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तारी टीम: SO पंकज जोशी। ,हे0का0 राजाराम ,कानि0 विवेक कुमार,,कानि0 मिथुन कुमार,,कानि0 वीरेन्द्र राणा