उत्तराखण्ड
नैनीताल में मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन एंव सुचारू संचालन के लिये विकास खण्डों में कनिष्ठ अभियताओं (मनरेगा) की तैनाती की गई, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी,
जनपद नैनीताल में मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन एंव सुचारू संचालन के लिये विकास खण्डों में कनिष्ठ अभियताओं (मनरेगा) की तैनाती की गयी है। विकास खण्डों में लम्बे समय से एक ही विकास खण्ड में तैनाती होने के कारण विभिन्न स्तरों से जनप्रतिनिधियों एवं जनमानस से कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यों में शिथिलता पाये जाने के सम्बन्ध में लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है। मनरेगा योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण एंव रोजगार परक योजना है के मध्येनजर कार्यों की गुणवत्ता एवं समय से कार्यों को समयान्तर्गत किये जाने के दृष्टिगत जनहित में मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत लम्बे समय से एक ही विकास खण्ड में कार्यरत कनिष्ठ अभियताओं को एक विकास खण्ड से दूसरे विकास खण्ड में स्थानान्तरीत कर दिया गया है जिनमें ललित बेलवाल एंव नीरज जलाल को विकास खण्ड भीमताल से विकास खण्ड रामनगर संजय चौहान एव संजय सक्सैना विकास खण्ड हल्द्वानी से विकास खण्ड भीमताल विक्रम विष्ट विकास खण्ड धारी से विकास खण्ड कोटाबाग गिरीश काण्डपाल विकास खण्ड धारी से. विकास खण्ड रामनगर अजय प्रकाश विकास खण्ड रामनगर से विकास खण्ड रामगढ योगेश कुमार विकास खण्ड रामनगर से विकास खण्ड धारी झवनीश कुवर विकास खण्ड रामनगर से विकास खण्ड रामगढ सुनील कुमार विकास खण्ड कोटाबाग से विकास खण्ड धारी नीरज कुमार एंव कमलेश चन्द्र को विकास खण्ड रामगढ़ से विकास खण्ड हल्द्वानी आदि है ।