Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में सात ब्लैक स्पॉट का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण, सुधारों के लिए कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश,


हल्द्वानी में 08 अक्टूबर 2025 को सात प्रमुख ब्लैक स्पॉट का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसका नेतृत्व उत्तराखण्ड के संयुक्त परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा ने किया। इस निरीक्षण में लीड एजेंसी के सहायक निदेशक सड़क सुरक्षा नरेश संगल, लोक निर्माण विभाग के सहायक निदेशक श्री संजय बिष्ट, तथा पुलिस विभाग के सहायक निदेशक अविनाश चौधरी भी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान हैल्दूचौड़ से लेकर लालकुआं, मोटाहल्दू, मुखानी समेत अन्य क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट का जायजा लिया गया। मौके पर परियोजना निदेशक श्री विकास मित्तल, ब्रिडकुल के सहायक अभियंता श्री रोहित नरियाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री महेश चन्द्रा, तथा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ललित और आनन्द गिरी भी मौजूद थे।निरीक्षणकर्ताओं ने कार्यदायी एजेंसियों को आवश्यक सुधार कार्यों के विषय में जानकारी दी और उनसे शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही, परिवहन विभाग के enforcement अधिकारी, कर अधिकारी, और उप निरीक्षकों की टीम भी इस निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल रही। इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और दुर्घटना नियंत्रण को बेहतर बनाना है।यह संयुक्त प्रयास हल्द्वानी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात प्रणाली को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए हैं ताकि स्थानीय जनता को सुरक्षित सड़क यातायात उपलब्ध हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page