Connect with us

उत्तराखण्ड

सस्ती दवाई उपलब्ध करता है जन औषधि केंद्र ,भट्ट ,

नैनीताल , में जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जन औषधि केंद्र गोयल मेडिकल सेंटर तिकोनिया हल्द्वानी में माननीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अनुसरण समिति सुरेश भट्ट जी द्वारा भ्रमण किया गया। इस अवसर पर सुरेश भट्ट जी द्वारा लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए उन्हें जन औषधि केंद्रों के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए लाभार्थियों से केन्द्र से प्राप्त होने वाले लाभों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच सी पंत, डॉक्टर एन सी तिवारी, डॉक्टर कुमुद पंत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा व केंद्र के संचालक श्रीमती कुसुम गोयल, रजत गोयल भी उपस्थित रहे.
तदोपरांत हल्द्वानी में आयोजित जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन सी तिवारी द्वारा आशा सम्मेलन के महत्व एवं आशाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी दी गई।श्री सुरेश भट्ट द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर आशा सम्मेलन जनपद नैनीताल का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर श्री सुरेश भट्ट जी द्वारा कहा गया की समस्त आशा बहनों के द्वारा के द्वारा किए गए कार्यों के फल स्वरुप ही आज जनपदस्तरीय सूचकाकों मे सुधार आया है.
शांतिकुंज की ओर से आए पूर्व निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर ललित मोहन उप्रेती द्वारा गर्भ संस्कार के विषय में जानकारी दी गई। उनके द्वारा अपने प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण, स्वभाव, संवाद, आदि में उसके गर्भ संस्कार का बड़ा महत्व होता है।
आशा कार्यकर्ताओं में विमल कपकोटी को प्रथम स्थान, लीला नयाल को द्वितीय स्थान, जानकी देवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
आशा सुगमकर्ताओं मे लक्ष्मी देवी को तृतीय स्थान, विमल तिवारी को द्वितीय स्थान, शांति जोशी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
बसंती देवी शहरी क्षेत्र की आशा समन्वय को सर्वश्रेष्ठ आशा समन्वयक का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5000 की धनराशि, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹3000 की धनराशि, तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹1000 की धनराशि प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच सी पंत द्वारा आशा कार्यकर्ताओं एवं विकास करो द्वारा टीवी 100, पलस एनीमिया महा अभियान तथा गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग में किया जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए लक्ष्य को शब्द प्रतिशत हासिल करने के भी निर्देश दिए।
मंच का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अंगदान महादान पुस्तक का विमोचन भी किया गया.
आशा सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर मंच पर श्री सुरेश भट्ट जी के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन सी तिवारी, डॉ कुमुद पंत, पूर्व निदेशक डॉ एल एम उप्रेती, डॉ राजेश ढकरियाल, सिने अभिनेता मिथिलेश पांडे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ पुनेरू, डॉ डी के कोहली, डॉ हरीश पांडे, डॉ हेमंत मर्तोलिया, डॉ कुलदीप मर्तोलिया, बी एस कराकोटी, श्री सरयू नंदन, हेम जलाल, बसंत गोस्वामी, देवेंद्र बिष्ट, मनोज बाबू हरेंद्र कठायत, ललित ढोंडियाल, अजय भट्ट, पारस साह, आदि उपस्थित थे.

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page