उत्तराखण्ड
भवाली में नही है अतिक्रमण, विधायक सरिता आर्या
भवाली यू एस सिजवाली
अतिक्रमण को लेकर अधिसाशी अभियंता से मिला प्रतिनिधिमंडल
भवाली। सोमवार को भवाली में अतिक्रमण को लेकर विधायक सरिता आर्या ने लोक निमार्ण विभाग अधिसाशी अधिकारी मोहन चन्द्र तिवारी से वार्ता की। विधायक सरिता आर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया था। जिसकी एनओसी दुकानदारों के पास है। लोकनिर्माण विभाग से प्रशासन के साथ बैठकर दुकानदारो को राहत देने के लिए कहा गया है। कहा कि कई वर्षों पुरानी दुकानें भवाली में है। हाईकोर्ट के आदेश का पालन कर निर्णय लेकर राहत दी जाए। कहा पूर्व में कहा गया था कि बाईपास बनेगा तो फिर कोई फड़ नही हटेगा। बाईपास का काम पूरा हो गया है। पुल बनने के लिए शासन को प्रस्ताव गया है। जल्द पुल बन जाएगा। फिर शहर में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। और भवाली अतिक्रमण की जद में नही है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग कोई मानक नही है। पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया गया था। अब फिर अतिक्रमण की बात कहकर दुकानदारों की रोजी रोटी छीनी जा रही है। अधिसाशी अभियंता मोहन चन्द्र तिवारी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण चिन्हित करने की कार्रवाई की गई है। नोटिस दिए जा रहे हैं। प्रशासन को रिपोर्ट सौपी जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे, पंकज अद्वेती, सुनील कुमार, प्रकाश आर्या, जुगल मठपाल, पवन भाकुनी रहे।