उत्तराखण्ड
विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित सृजनात्मकता और नवाचार से परिपूर्ण मॉडल्स को देखकर अत्यंत खुश हुए ,, महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह,,
देहरादून ,राजभवन में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस संस्थान द्वारा विद्यालयों में गठित स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित सृजनात्मकता और नवाचार से परिपूर्ण मॉडल्स को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। बच्चों का यह प्रयास सराहनीय एवं प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय मानक ब्यूरो के महत्व और उपयोगिता के बारे में हितधारकों को जागरूक करने हेतु संस्थान की ओर से सराहनीय प्रयास करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया।
भारतीय उत्पादों को ‘लोकल से ग्लोबल’ स्तर तक पहुंचाने के लिए उनकी गुणवत्ता और मानकों का उत्कृष्ट होना अत्यंत आवश्यक है, तभी हमारी वस्तुओं और उत्पादों की डिमांड होगी। इस दिशा में बी आई एस का कार्य सराहनीय है। देश के औद्योगिक विकास व उपभोक्ता अधिकारों के क्षेत्र में भारतीय मानक ब्यूरो महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।