Connect with us

उत्तराखण्ड

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा यूनिवर्सल सोशल प्रोटेक्शन टू एंड चाइल्ड लेबर के रूप में मनाया जा रहा

block

हल्द्वानी
बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध अधिनियम, एवं बाल संरक्षण के अंतर्गत विशेषकर चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन के अधीन
आज महिला कल्याण विभाग, श्रम विभाग, रोडवेज चाइल्डलाईन,रेलवे चाइल्डलाईन, जिला चाइल्डलाईन बाल कल्याण समिति, एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि एमबीपीजी एवं काठगोदाम तक नैनीताल रोड में उक्त अभियान का क्रियान्वयन किया गया जिसमें होटल, ढाबे, स्टॉल, मॉल,गैरेज आदि में नियोजकों को बालकों से कार्य न करवाने हेतु जागरूक करते हुए कानूनी कार्यवाही के विषय में भी जानकारी दी गई। उक्त अभियान में गुब्बारे बेचने वाले 06 बच्चे चिन्हित किये गये। उक्त बालकों को नियमानुसार जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा बालकों के संरक्षण संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
जागरूकता एवं सर्वेक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य 14 वर्ष से कम आयु के बालकों को बाल श्रम करने से रोकने के साथ-साथ उनको शिक्षा हेतु विद्यालय में प्रवेशित करवाना है। यह वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा यूनिवर्सल सोशल प्रोटेक्शन टू एंड चाइल्ड लेबर के रूप में मनाया जा रहा है। माह जून का यह सप्ताह बल श्रम उन्मूलन सप्ताह राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा मनाया जा रहा है। अतः सम्पूर्ण जनपद में बाल श्रम उन्मूलन हेतु रेखीय विभाग तथा महिला कल्याण श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस द्वारा संयुक्त निरीक्षण चलाया जा रहा है। सर्वेक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है, एवं किसी की प्रतिष्ठान द्वारा बालक से मजदूरी करवाया जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अभियान में प्रवर्तन अधिकारी मीना ,जिला बाल कल्याण समिति से रविन्द्र रौतेला, सुरेन्द्र प्रसाद, प्रकाश काण्डपाल, विशन सिंह नेगी, चाईल्ड लाईन से श्वेता, रोहित, पूनम, सोवी कुलदीप रूबी, भावना कुँवर आदि सम्मिलित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page