उत्तराखण्ड
सम्बन्धित विभागों एवं बैंकर्स को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय बनाते हुये कार्य करें व पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये
RS. Gill
Reporter
रूद्रपुर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागर में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होने सभी बैंको को निर्देश दिये कि केन्द्र/राज्य की स्वरोजगार परक योजना से सम्बन्धि जो भी आवेदन प्राप्त होते है उसे प्राथमिकता के आधार पर सभी आवेदनों का परीक्षण कर 11 दिसम्बर 2021 तक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा यदि किसी आवेदन में कोई कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित आवेदक से वार्ता कर आवेदन को पूर्ण करते हुये एमएसवाई पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना से सम्बन्धित जो लक्ष्य प्राप्त हुये है उसे सतप्रतिशत पूर्ण करने हेतु अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुये पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित कर लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होने सम्बन्धित विभागों एवं बैंकर्स को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय बनाते हुये कार्य करें व पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वंय सहायता समूहों को सीसीएल लोन शीघ्र उपलब्ध कराये इसमे किसी प्रकार की हीलाहवाली न बरती जाये। उन्होने महाप्रबन्धक उद्योग कोे प्राप्त आवेदनों पर हुई कार्यवाही के सम्बन्ध में बैंकों से प्रतिदिन दूरभाष पर वार्ता कर रिपोर्ट लेने के निर्देश दिये। इस दौरान नाबार्ड द्वारा प्रकाशित संभाव्यतायुक्त ऋण योजना वर्ष 2022-23 पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी, लीड बैंक अधिकारी एसएस जंगपांगी, डीडीएम नबार्ड राजीव प्रियदर्शी, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जीएस धामी, उप निदेशक उरेडा आरसी पांडे, सहित सम्बन्धित बैंको के शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे।