Connect with us

कुमाऊँ

मेन ऑफ द मंथ के साथ यातायात के उपनिरीक्षक मोहन सिंह डोबाल एवम यातायात कांस्टेबल नूतन तिवारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने अपराध समीक्षा गोष्ठि में अपराध नियंत्रण के साथ आगामी पयर्टन सीजन हेतु लक्षित कार्ययोजना का जायजा और दिए सख्त निर्देश दिये आज बहुउद्देश्यीय भवन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल तथा थाना प्रभारी प्रभारियों के मासिक अपराध गोष्ठी की गई गोष्ठि के दौरान उन्हें दिशा निर्देश दिए गए पुलिस मुख्यालय दुवारा चलाए जा रहे वाहनों के निस्तारण संबंधित अभियान में कार्यवाही में तेजी लाई जाए ,थानों में लंबित मालो को संबंधित संबंधित न्यायालयों में डिस्पोजल की कार्यवाही की जाए इस संबंध में अभियान चलाकर निस्तारण की करवाई की जाए थानों की बीट सूचना में तेजी लाते हुए ठोस करवाई की जाए सिटीजन पोटेल ,मुख्यमंत्री पोटेल के माद्यम से प्राप्त शिकायत प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करे शिकायती प्रार्थना पत्रों की निस्तारण शत प्रतिशत में सुधार लाने की आवश्यकता है जांचों की स्थिति में सुधार लाते हुए त्वरित रूप से निस्तारण करना सुनिश्चित करे साइबर अपराधों में भी लंबित चल रहे मामलों का निस्तारण कर एनंसी आरपी पोटेल में रजिस्टर्ड शिकायतों को अध्यावधिक कर लिया जाए न्यायालयों में जमानत विरोध आख्या एवम अन्य प्रकरणों में पंजीकृत मुकदमों के अनुसार ही आख्या प्रेषित करे पयर्टन सीजन प्रारंभ होने के कारण जनपद के सभी पर्यटन स्थलों में पिछले वर्षो के अपेक्षा पयर्टकों का आवागमन ज्यादा रहेगा तथा वर्तमान में कलसिया पुल के पुनर्निर्माण होने के कारण ट्रैफिक डाइवर्जन की कार्यवाही प्रचलित है अत्याधिक ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने ले लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट में ज्यादा सतर्क और मेहनत किये जाने की आवश्यकता है इसके अतिरिक्त सभी थानों में अपने स्तर पर ट्रैफिक प्लान भी तैयार करेंगे गर्मियों के दौरन पहाड़ी झेत्रो में आगजनी तथा चट्टानों के टूटने की संभावना अधिक रहती है अतः मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के माध्यम से थानों में नियुक्त कर्मियों को भली भांति ब्रीफ तथा प्रशिक्षण देकर डयूटी पॉइंटो में तैनात करे यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वाले तथा सड़को में अनावश्यक करने व्यक्तियो विक्रताओं तथा वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाए गुमशुदाओ व्यक्तियो की शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की जाए महिला डेस्क / आंगतुक कक्ष में नियुक्त कर्मियों को निर्देशित करे कि किसी भी पीड़ित के प्रार्थना पत्र तत्काल प्राप्त करे तथा संबंधित थानों प्रभारी शिकायत पर व्यक्तिगत रूप से तत्काल संज्ञान लेकर करवाई की जाए थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के ऑडियो विजुवल उपकरणों को भली भांति चेक कर लिया जाए जिससे किसी भी घटना में पुलिस कार्यवाही में प्रभावितकता बड़ाई जा सके महिला संबंधित अपराधों तथा पास्को के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों को त्वरित निस्तारण किया जाए सीसीटीएनएस के अंर्तगत प्रचलित ITSS तथा डाटा डिजिटाइजेशन की कार्यवाही में तेजी लाई जाए माह में हलद्वानी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने तथा सराहनीय कार्य करने के लिए उप निरीक्षक टी पी मोहन सिंह डोबाल तथा महिला कॉन्स्टेबल टी पी नूतन तिवारी को मेन ऑफ द मंथ के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया गोष्ठि के दौरान हीरा सिंह राणा संयुक्त निदेशक विधि हरबंस सिंह एस पी सिटी हलद्वानी के समस्त क्षेत्राधिकारी सभी थाना प्रभारी शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मैजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News

Follow Facebook Page