उत्तराखण्ड
नवीन मंडी के अधिकारियों द्वारा पॉलिथीन रखने वाले तथा उनके उपयोग करने वाले दुकानदारों का औचक निरीक्षण
नवीन मंडी के अंदर मंडी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा पॉलिथीन रखने वाले तथा उनके उपयोग करने वाले दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कई आढ तिऔ के पास पॉलिथीन बरामद की गई एक की और अढ पर कई किलो पॉलिथीन पकड़ी गई निरीक्षण करने में इंस्पेक्टर भुवन चंद गोस्वामी पितांबर जोशी एवं उनके सहकर्मी उपस्थित रहे उन्होंने यह पॉलिथीन नगर निगम को सुपुर्द कर दी हैं अब देखना है कि नगर निगम इसमें क्या कार्यवाही करता है यह कितने का चालान करता है इस तरह के छापामारी से ही देश को पॉलिथीन मुक्त किया जा सकता है आज भी जब भारत में पॉलिथीन बैन हैं किसका उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है यदि ऐसे छापामारी लगातार चलती रहे तो मंडी ही नहीं पूरे उत्तराखंड से पॉलिथीन का बहिष्कार हो!