उत्तराखण्ड
बंदी के दौरान डोर टू डोर सप्लाई हो रही है शराब,
नैनीताल जिलाधिकारी द्वारा 2अक्टूबर देशी , विदेशी शराब की दुकानों को भले ही सील करने का आदेश जारी किया गया था , दो अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रहेगी ,लेकिन आदेश का पालन कही दिखाई नही दिया,, मोज तो उनकी आ गई जो डोर टू डोर बहुत आसानी से आपको घर बैठे उपलब्ध करवाते हैं आबकारी विभाग की बात करे,तो उनका इस तरह की चलती फिरती दुकानों से कोई लेना देना नहीं है आखिर जब एक सरकारी आदेश जारी किया गया है कि देशी विदेशी शराब बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगी फिर ये शराब कहा से उपलब्ध कराई जा रही है इस बंदी के बावजूद आपको आसानी से उपलब्ध हो रही है ये सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं जहा आपको डिलिवरी चाहिए तो किस प्रकार की ये बंदी का आदेश है साहब ,जो आपके आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं,