उत्तराखण्ड
बॉक्सिंग में भारत का क्यूबा (पिथौरागढ़) करेगा बॉक्सिंग की मेजबानी,,
पिथौरागढ़ /धारचूला आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के नेतृत्व में आयोजित किया जाना है खेल संकल्प से शिखर खेलेगा उत्तराखंड।
38 वें राष्ट्रीय खेल बॉक्सिंग मशाल बुधवार को धारचूला बाजार, झूला पुल समवाय मुख्यालय पहुंचने पर स्थानीय आम-जनमानस एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा फूल एवं बैंड बाजे के साथ माशल का जोरदार स्वागत किया जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला में जवहार संस्था समिति रंग मच के पदाधिकारियो एवं महिलाओ ने मशाल का स्वागत किया। वही पडोसी देश नेपाल के नागरिको ने मशाल का स्वागत किया व मोली एव मशाल के साथ फोटोग्राफ साझा किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह,
जिला खेल अधिकारी अनुप बिष्ट, एसएसबी,पुलिस विभाग,सुरेश गुंजयाल प्रशासक के अलाव रंग मंच के पदाधिकारी,स्थानीय एवं नेपाल देश के आम- जनमानस उपस्थित रहे वही कार्यक्रम का संचालन लगातार करन थापा द्वारा किया जा रहा है