उत्तराखण्ड
विधायकों की वेतन भत्ते आदि की वृद्धि आधारहीन
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
उत्तराखंड विधानसभा के गैरसैड मे संपन्न सत्र मे विधायकों और उनके स्टाफ के वेतन भत्तों आदि मे जो औचित्यहीन एक तरफ़ा वृद्धि की गई उसका क्या आधार,क्या उन्होंने/उनके स्टाफ ने कोई मांग पत्र आदि दिया,कोई कमेटी गठित थी या अन्य कोई आधार या सरकार को स्वयं ही महंगाई का संज्ञान आ गया फिर तो आम जनमानस पर महंगाई की मार का भी संज्ञान आया होगा, जरा उस टैक्सी ड्राइवर की ओर भी देखो जो मालिक को कमाकर भी देता है फिर भी पूरा वेतन नही मिलता । पेट्रोल/डीजल की तो हद ही करदी। हमारा सरकार से मांग है कि इस एक तरफ़ा वृद्धि पर पुनर्विचार कर तर्क संगत बनायें प्रदेश में समान वेतन लागू करके नजीर पेश करे जैसा कि वह यू सी सी के लिए कहती है।महंगाई की मार का आंकलन उस वेतनभोगी से करें जिसके दो पढ़ने वाले बच्चे, किराये का मकान और वेतन 45- 50 हजार भी नहीं।सरकार के कार्यों का विरोध करने बाले विधायक भी मौन रहे। यश वीर आर्य संयोजक
जागरूक बनो आवाज उठाओ,,,