उत्तराखण्ड
नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कालेज में इनडकसन प्रोग्राम का उदघाटन
पिथौरागढ़। न.प.सी.ई.ई. पिथौरसगढ़ में शनिवार को बी. ट्रैकर प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु 12 दिवसीय इनडकसून (प्रेरण) कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसका शुभारंभ उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रो. डा. ओंकार सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रो. अजित सिंह ने की।
उद्घाटन दिवस के मुख्य अतिथि एआरटीओ कृष्ण पडलिया रहे। अपने संबोधन में कुलपति प्रो. डॉ. ओंकार सिंह ने आधुनिक समय में तकनीकी ज्ञान के महत्व को बतलाया। उन्होंने अध्ययन, ज्ञान एवं अनुशासन के महत्व एवं सामन्तस्य के बारे में जानकारी दी। एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम के बारे में विस्तार से बताया। संचालन कनिष्क राणा व रिया गुप्ता ने किया।