उत्तराखण्ड
वार्ड 6 थकुड़ा क्षेत्र में पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर पत्थर गिरने से खतरा घरों बना हुआ है एवं स्थानीय लोगों का भी जान माल का खतरा बना हुआ है,,
भीमताल,,,वार्ड 6 थकुड़ा क्षेत्र में पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है जिससे कई घरों को नुकसान पहुंच सकता है। एवं जानमाल की हानि भी हो सकती है इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है
स्थानीय लोग जन प्रतिनिधियों से अपनी सुरक्षा की माँग करते-करते थक चुके हैं किन्तु इस विराट पत्थर की रोकथाम एवं स्थानीय लोगों के बने खतरे से कैसे बचाया जा सकता है इस दौरान लोगों ने अपनी मांग को नगर के सामाजिक कार्यकर्ता को वाकिफ कराया तो बृजवासी द्वारा मामला एसडीएम के समक्ष लिखित रूप से दिया गया है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके,,,एवं एस डी एम ने राजस्व विभाग को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश एसडीएम प्रमोद कुमार द्वारा पटवारी भुवन जोशी को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर स्थिति को देखे एवं उसकी एक रिपोर्ट बना कर अवगत कराए,,, कि भीमताल नगर पालिका के अंतर्गत मामला वार्ड 6 थकुड़ा पहाड़ी से विशालकाय पत्थर गिरने की आशंका बनी हुई है या नहीं ,,जिसमे पहाड़ी के नीचे आधा दर्जन घरों को जान माल का खतरा बना हुआ है या नहीं , स्थानीय अनुसूचित परिवार अपने अपने जन प्रतिनिधियों से बार बार अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे लेकिन उनकी इस बात पर कोई जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे है , स्थानीय लोगों ने मामले को नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी को अपनी पीड़ा से वाकिफ कराया और अपने परिवार की सुरक्षा, के लिए मदद मांगी। है। जिस पर सामाजिक कार्यकता बृजवासी द्वारा मामला एसडीएम प्रमोद कुमार के समक्ष रखा गया और राजस्व विभाग को निरीक्षण के निर्देश दिए गए , जिस पर आज क्षेत्रीय पटवारी भुवन जोशी ने पहाड़ी का दौरा किया तो मौके पर देखा कि विशालकाय पत्थर पर क्रेक आ रखा है, पत्थर गिरने पर आसपास घरों को जान-माल की हानि हो सकती है जिस पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को आख्या भेजने का कार्य किया l बृजवासी एवं स्थानीय लोगों ने पत्थर की रोकथाम हेतु प्रशासन से शीघ्र उच्च कोटि सुरक्षित कार्य करने की मांग रखी