उत्तराखण्ड
ग्राम थारू गोरीखेडा मे मंडी गेट नंबर 1 से लेकर अभी तक थारू गोरीखेडा मे लोगों के इधर रोड के दोनो ओर नालियों निर्माण नही हो पाया ,,
RS gil journalist
ग्राम थारू गोरीखेडा मे मंडी गेट नंबर 1 से लेकर अभी तक थारू गोरीखेडा मे लोगों के इधर रोड के दोनो ओर नालियों निर्माण नही हो पाया है ।कारण बताए कि नालियों का निर्माण क्यों हो पाया है ।ंं
घरों के पानी निकासी बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है।
जबकि थारूओ के घर से लेकर बाहर तक नालियों का निर्माण हो चुका है।
मेन रोड से लेकर अभी तक नालियों के निर्माण ऐसी क्या दिक्कत आ रही है।उसका सुझाव दिया जाए।
गलियों से नालियां न होने के कारण पानी निकाल ने मे दिक्कत आ रही है।किसी के खाली जगह (प्लाट)मे पानी निकासी को लेकर लोग नाराजगी व्यक्त करते हैं।
जब लडाई होने लगेगी तो क्या फायदा होगा।
अभी तक हाइवे से लेकर लिंक रोड पर थारु गोरीखेडा मे नालियाँ तथा pwd द्वारा नही बन पायी हैं।जो pwd क्षेत्र के नालियां तथा रोड अंतर्गतआता है। सितारगंज क्षेत्र के pwd अधिकारी थारु गोरीखेडा रोड मेे दोनों ओर नालियों निर्माण कार्य कराने में क्यों असमर्थ हैं व मूकदर्शक बने हुए हैं।थारु बस्ती से आगे तक बाहर नालियों फालतू निर्माण कार्य हो चुका है ।जो विकास के विरुद्ध है।ऐसे में pwd खटीमा क्षेत्रीय अधिकारी संज्ञान में लेना चाहिए।अगर सरकारी धन नहीं आया है तो स्पष्ट रूप से बताना चाहिए।ऐसे में मनमानी समझा जायेगा।
क्या सरकार द्वारा नालियों का निर्माण कार्य कराने में बजट में धन नही आया है।या सरकारी धन अभी तक खर्च नही हो पाया है।या धन समाप्त हो गया है।
अगर सरकारी धन नालियों के निर्माण कार्य करने के लिए नहीं है तो बताए कि सरकार के विकास के विरुद्ध खबर लगादे ।जो लिखकर देना पडेगा।
और pwd इमेल व सरकारी व्हाट्सएप नंबर देने की कष्ट करें।जिससे हर कि नये अधिकारी को क्षेत्र की क्षतिग्रस्त रोडों व नालियों सूचना मिल सके।
लिंक रोड की सरकारी चौडाई कितने फुट है। थारु गोरीखेडा मे आदि से अंत तक।क्या आपके अधिकार क्षेत्र लिंक रोड की चौडाई के हिसाब सफाई के लिए से धन आता है या नहीं ।