उत्तराखण्ड
तीसरी कोरोना की लहर को देखते हुए प्रशासन ने पहनाए मास्क ,
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आज पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन सचेत हो गया बाजार झेत्र में लोगो का बिना मास्क के घूमना फिरना एक दूसरे की दूरी को भूल चुके हैं नियमो को ताक पर रखा जा रहा है ऐसे में आज डॉ0 श्री जगदीश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, के द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत हल्द्वानी क्षेत्र के मेन बाजार में औचक निरीक्षण किया गया के दौरान कोविड-19 के नियमों को का उल्लंघन करने वालों एवं बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा चालान किया गया
साथ ही जनता को कोविड-19 की दूसरी लहर के बारे में जागरुक किया गया तथा जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हें पुलिस द्वारा मास्क वितरण किए गए।
उक्त चेकिंग के दौरान श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री प्रताप नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, श्री दिनेश चंद्र जोशी चौकी प्रभारी मंडी,श्री देवेंद्र बिष्ट चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव ,श्री राजवीर नेगी चौकी प्रभारी हीरा नगर आदि मौजूद रहे।