Connect with us

उत्तराखण्ड

वर्षाकाल के इन माहों में पौधारोपण आवश्य करे जिला अधिकारी विनीत कुमार,

बागेश्वर
मानसून समय प्रारंभ हो चुका है, यही पौधारोपण हेतु उचित समय होता है, इसलिए वर्षाकाल के इन माहों में पौधारोपण आवश्य कर लें व दिया हुआ लक्ष्य पूर्ण करें, यह निर्देश जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में वृहद वृक्षारोपण कियें जाने के संबंध में संबंधित विभाागों की बैठक लेते हुए दियें।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जनपद बागेश्वर को बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत 06 लाख पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिसे ससमय पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दियें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी माईक्रो प्लांन बनाकर तुरंत प्रस्तुत करें व अपने पौधो की मांग उद्यान विभाग को शीघ्र भेजे। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण हेतु एक स्थान चयनित करें ताकि भविष्य में वह वन का रूप ले सकें। उन्होंने उद्यान विभाग को फलदार पौधे, आम, लीची, सेब, कीवी, आडू, नाशपाति, नीबू आदि कलस्टर के रूप में लगाने के निर्देश दियें। इसी तरह कृषि विभाग को आंवला, हरड, तेजपत्ता, तिमूर, दाडिम, सैजल, बुराश, बांस आदि जुडी-बूटी पौध कलस्टर के रूप में लगाने के निर्देश दियें। उन्होंने ग्राम विकास को जल स्रोतो, नौलों, गधेरो-नालो, खंतियों, अमृत सरोवर के आस-पास वृहद वृक्षरोपण करने के निर्देश दियें, ताकि इनका सवर्द्धन हो सकें।

जिलाधिकारी ने उद्यान, कृषि, पंचायतीराज, ग्राम विकास तथा वन विभाग को एक-एक लाख, शिक्षा विभाग 20 हजार, बाल विकास 10 हजार, रेशम 50 हजार तथा भेषज को 05 हजार पौधारोपण का लक्ष्य देने के साथ ही खनन क्षेत्रों में 1.50 लाख पौधे लगाने के निर्देश दियें।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर केडी जोशी, जिल अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत व पंचायतीराज अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page