Connect with us

उत्तराखण्ड

द्वितीय मैच में हल्द्वानी के सहर्ष पांडेय व रजत कुमार सती की जोड़ी ने रामनगर के देवेन्द्र सिंह रावत व ललित जोशी की डबल्स इवेंट में 7-4 से हराया,,


सवतंत्रता दिवस आयोजन समारोह के क्रम में खेली जा रही द्वितीय ऑमंत्रण हल्द्वानी टेनिस प्रतियोगिता 2023 के चौथे दिन चूनाखान(बैलपड़ाव) स्थित, आपटिमम टेनिस एकेडेमी में फाईनल मैच, लीग मैच में प्राप्त अंको के आधार पर रामनगर व हल्द्वानी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पहले सिंगल्स मैच में रामनगर के मानस तिवारी ने बेह्तरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए हल्द्वानी के रजत कुमार सती को 7-2 से, द्वितीय मैच में हल्द्वानी के सहर्ष पांडेय व रजत कुमार सती की जोड़ी ने रामनगर के देवेन्द्र सिंह रावत व ललित जोशी की डबल्स इवेंट में 7-4 से हराया। तृतीय मैच में रामनगर के सुमित तिवारी व मानस तिवारी की जोड़ी ने हल्द्वानी के देवेन्द्र सिंह बिष्ट व तनुज सनवाल को डबल्स इवेंट में बुरी तरह से 7-4 से पीटा। इस तरह पांच मैचों में से तीन मैच जीतने पर रामनगर की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया, जबकि उपविजेता हल्द्वानी की टीम व तीसरा स्थान नैनीताल टीम का रहा,किसी कारण वष ऊ0सि0 न0 की टीम प्रतिभाग न कर सकी। मैच के ऊपरांत पुरस्कार वितरण, समारोह के मुख्य अथिति हल्द्वानी के जानेमने नेत्र चिकित्सक डा0 समीर वर्मा, वेदांता नेत्रालय, अध्यक्ष, जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल द्वारा किया। इसके अतिरिक्त विगत माह सैंट जोसेफ कालेज, नैनीताल, में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट वर्ष 2023 के अड॔र-14 के विजेता गौरांश कांडपाल, सेमीफाएनलिसट जितेष तिवारी व योगश वोहरा तथा अंडर-16 वर्ग में उपविजेता मानस तिवारी को डीटीए,नैनीताल की ओर से सम्मानित किया गया एवम् जगाती होटल, नैनीताल के स्वामी श्री अमर जगाती (उपसचिव) द्वारा उभरते खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज के फाइनल मैच में अनेक गणमान्य ब्यक्तियों ने मैच का लुत्फ उठाया। सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि नवम्बर माह 2023 में हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर, ऊधम सिंह नगर में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की प्रबल स॔भावना है, निश्चित ही इससे स्थानीय क्षेत्र में टेनिस को प्रमोट करने में अकूत सहायता मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page