उत्तराखण्ड
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक में बैंकर्स को 30 अगस्त तक किसानों का बीमा सुनिश्चित करने के निर्देश,
पिथौरागढ़ में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डीडीएम नाबार्ड, मुख्य कृषि अधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी बैंकर्स 30 अगस्त तक बीमा की अंतिम तिथि के अंतर्गत जिले के समस्त ऋणी किसानों की धान व मंडुवा की फसलों का अनिवार्य रूप से बीमा कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर मुख्य विकास अधिकारी ने असंतोष जताया और अधिकारियों को योजना का व्यापक प्रचार–प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा व फसल नुकसान की भरपाई हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बेहद जरूरी है। इसलिए कोई भी पात्र किसान इसका लाभ लेने से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।















