उत्तराखण्ड
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 06 लोगो को आवास स्वीकृत हुयें थे, सभी गरीब परिवार है व खेतीबाडी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।
बागेश्वर (सफलता की कहानी।)
जनपद में वित्तीय वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 748 लक्ष्य के सापेक्ष 248 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जो सभी लाभाथ्र्ाी अपने परिवार सहित आवास में रह रहे है। बताते चले कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में फरसाील पल्ली निवासी देवकी देवी, फरसाली वल्ली निवासी तारा देवी, पुरडा निवासी बिमला देवी, मन्यूडा निवासी तारा देवी तथा वलना निवासी देवकी देवी व दीपा देवी सहित 06 लोगो को आवास स्वीकृत हुयें थे, सभी गरीब परिवार है व खेतीबाडी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। जिनके भवन पूर्व में जीर्ण-शीर्ण थें, तथा अपने परिवार के रहने के लिए पक्का आवास नहीं बना पर रहे थे। ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में प्रधानों के माध्यम से योजना के अंतर्गत नाम प्रस्तावित कर आवास हेतु भेजे गयें। तद्पश्चात उनके घरों की जीओ टैकिंग कर विकास खंड में आंनलाईन पंजीकरण किया गया। कुछ समय बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्राम प्रधान के माध्यम से सभी को सूचना मिली कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित कर लिया गया है, जिन्हें योजना अनुसार 03 किस्तों में क्रमश: प्रथम 60 हजार, द्वितीय 40 हजार तथा तृतीय 30 हजार की धनराशि कुल 1 लाख, 30 हजार दी गयी। साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार 05 हजार की धनराशि खाद्य सामाग्री एवं बर्तन खरीदने हेतु दियें गयें व अपने ही मकान बनाने में 95 दिवस मनरेगा के अंतर्गत रोजगार भी दिया गया, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण भी हुआ। फरसाली पल्ली निवासी देवकी देवी ने बताया कि वह पूर्व में एक बांस से बने झोपडी में रहते थे जो कभी तेज हवा व वर्षा से ध्वस्त हो जाता था। सभी 06 लाभार्थी फरसाील पल्ली निवासी देवकी देवी, फरसाली वल्ली निवासी तारा देवी, पुरडा निवासी बिमला देवी, मन्यूडा निवासी तारा देवी तथा वलना निवासी देवकी देवी, व दीपा देवी पक्के नये आवास में अपने परिवार के साथ खुश है। उन्होंने इसके लिए शासन, प्रशासन का आभार व्यक्त किया।