उत्तराखण्ड
सितारगंज के स्वास्थ केंद्र में शौचालय गंदगी का अंबार,,
RS Gill Journalist
.
जहा एक तरफ़ पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वही हम बात करते हैं उधम सिंह नगर की सितारगंज के सा,स्वा,केंद्र के शौचालय की जो काफ़ी दिनो से गंदगी,से भरा हुआ है अस्पताल प्रबंधन को इस तरह की गंदगी दिखाई नहीं दे रही है इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है इस हालात में मरीज क्या करेगा , वही हम बात करे असपताल की तो डाक्टर जरूर हैं , वही पर बहुत सारे फालतू कर्मचारी भर्ती कर रखे हैं जिनकी कोई आवश्यकता नहीं है।जहाँ आवश्यक है वहाँ पर अनावश्यक कर्मचारियों अन्य केंद्रों पर लगाना अनिवार्य है। पूर्व में जो डाक्टर राकेश आर्य अधीक्षक थे। उन्होने कई मरीजो को देखा ।अब वर्तमान में डाक्टर महिला अभिलाषा पांडे अधीक्षक हैं ।जो मरीज रोगियों को देखती हैं । उच्च अधिकारियों को इन स्वास्थ केंद्र की सुध नहीं है जो इस तरह का गंदगी का अंबर लगा हुआ है जो डाक्टर राकेश आर्य अधीक्षक रहे थे ।उनकी ड्यूटी कहां थी ।कोई पूछने वाला नही था।फिर बिना मरीज देखे क्यों वेतन लिया।यह जांच और कार्यवाही विषय था ।लेकिन कुछ नहीं हुआ ।यह तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर्तव्य था।लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सब कुछ ठीक था।,