उत्तराखण्ड
नगर निगम की पहली बैठक में 60 पार्षदों के 29 प्रस्ताव में लगी मोहर ,,
हल्द्वानी – नगर निगम द्वारा आयोजित चार घंटे की मैराथन बैठक में 60 पार्षदों ने भाग लेकर शहर के विकास से जुड़े 29 प्रस्तावों पर चर्चा की। अधिकांश प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिनमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वेंडिंग जोन, पार्कों का सौंदर्यीकरण और सफाई व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि नालियों की सफाई में मैं एवं नगर निगम के 60 पार्षदों का सहयोग चाहिए 15 अप्रैल से सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें पत्रकारों को इसमें सहभागिता निभाने की अपील की उन्होंने कहा शहर की सफाई व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक की आवश्यकता है शहर हमारा है इसको साफ रखना भी हमारा दायित्व बनता है,इस दौरान जो भी पार्षदों के सुझाव आए उस पर अधिकारों को निर्देश दिए गए हैं उस पर कार्य करे,,,
प्रमुख निर्णय:
- वार्ड 16 में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स: शहर के वार्ड 16 में एक आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव।
- 10 नए वेंडिंग जोन: शहर में फुटपाथ व्यापारियों के लिए 10 स्थानों को वेंडिंग जोन के रूप में चिह्नित किया जाएगा।
- कूड़ा गाड़ियों की कमी दूर करने की मांग: वर्तमान में केवल 65 कूड़ा गाड़ियां उपलब्ध हैं, जबकि 120 की आवश्यकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री से अतिरिक्त गाड़ियों की मांग की गई।
- डीके पार्क का सौंदर्यीकरण: डीके पार्क को सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री से धनराशि की मांग की गई।
- सात पार्कों का उन्नयन: सरकार द्वारा आवंटित धनराशि से शहर के सात पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
- घंटाघर निर्माण: शहर में एक घंटाघर बनाने का प्रस्ताव हुआ, जिसके लिए जगह चिह्नित की जाएगी।
- लाइब्रेरी का निर्माण: चोरगलिया रोड, कटघरिया और गोजाजाली क्षेत्र में लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
- सुशीला तिवारी अस्पताल के पास बहुउद्देशीय भवन: अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए बहुउद्देशीय भवन बनाया जाएगा, जहाँ रहने और खाने की सुविधा होगी।
- हाइड्रोलिक ई-रिक्शा की व्यवस्था: जिन गलियों में कूड़ा गाड़ी नहीं पहुँच पाती, वहाँ हाइड्रोलिक ई-रिक्शा से कचरा एकत्र किया जाएगा।
- दुकानों का दो मंजिला निर्माण: नगर निगम की दुकानों को, जहाँ संभव हो, दो मंजिला बनाने का प्रस्ताव।
- विशेष सफाई अभियान: अगले एक महीने तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नालों और नालियों की सफाई की जाएगी तथा अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या न हो।
- सफाई कर्मचारियों के लिए ड्रेस और आईडी कार्ड: सफाई कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा विशेष ड्रेस और पहचान पत्र दिए जाएंगे, ताकि उनकी पहचान स्पष्ट हो सके।
नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि इन योजनाओं को शीघ्र लागू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और जनता/पार्षदों के सहयोग से धरातल पर उतारा जाएगा इस दौरान नगर निगम हल्द्वानी द्वारा टैक्स क्लेशन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से आईपीजी सुविधा ली गई है। आईपीजी सुविधा के बारे में प्रस्तुति श्री आदित्य गुप्ता द्वारा दी गई। विमोचन नगर निगम आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह के कर कमलों से किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस आईपीजी सुविधा को इस प्रकार से बनाया गया है जिससे नागरिक आसानी और सरलता से टैक्स का भुगतान कर पाएंगे व नगर निगम हल्द्वानी को भी टैक्स पेमेंट क्लेशन आसानी से प्राप्त हो जायेगा। इस टैक्स क्लेशन प्रणाली का शुभारंभ नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में हल्द्वानी शहर के मेयर श्री गजराज सिंह बिष्ट के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर हल्द्वानी नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह, हल्द्वानी फाइनेंशियल कंट्रोलर श्री सूर्य प्रताप सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा व नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का समापन बैंक ऑफ बड़ौदा के आरबीडीएम श्री आदित्य गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

