उत्तराखण्ड
चेकिंग अभियान में 37 वाहनों के चालान एवं नशे का सेवन कर वाहन चलाने के अभियोग में एक कार सीज,
हल्द्वानी डॉ गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रवर्तन) हल्द्वानी के निर्देशन पर आज संभाग परिवहन विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान आज 37 वाहनों के चालान किया तथा एक वाहन को सीज किया गया । आयुक्त महोदय के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र सांगवान और परिवहन कर अधिकारी श्री एनपी आर्य के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके परमिट, फिटनेस, टैक्स, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर, ओवरलोडिंग, नो पार्किंग, ड्रंकन ड्राइविंग आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। नशे का सेवन कर वाहन चलाने के अभियोग में एक कार को सीज भी किया गया । चेकिंग अभियान में टैक्सी, मैक्सी, बस ,ट्रक , ई रिक्शा, बाइक, कार आदि वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।। चैकिंग के दौरान परिवहन उप निरीक्षक , गिरीश कांडपाल, चंदन देला, श्री रामचंद्र, चंदन सुप्याल , अनिल कार्की एवं महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।