उत्तराखण्ड
लखीमपुर में शहीद हुए किसानों को श्रद्धाजंलि देने के लिए सायं के समय बुद्ध पार्क हल्द्वानी में “श्रद्धाजंलि दिवस” के लिए एकत्र हुए।
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर किसान महासभा, किसान यूनियन व अन्य संगठन संयुक्त रूप से आज 12 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर में शहीद हुए किसानों को श्रद्धाजंलि देने के लिए सायं के समय बुद्ध पार्क हल्द्वानी में “श्रद्धाजंलि दिवस” के लिए एकत्र हुए। सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित कर लखीमपुर के शहीदों को याद किया गया। दो मिनट का मौन रखकर किसान आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों को याद करते हुए तीनों कृषि कानूनों की वापसी तक किसान आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी, किसान यूनियन चढूनी के जोगेंदर सिंह पंवार, भाकपा माले के प्रदेश सचिव राजा बहुगुणा, क्रालोस के अध्यक्ष पी पी आर्य, किसान नेता रेवराज सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, माया सिंह, बलबीर सिंह, ललित मटियाली, प्रकाश फुलोरिया, रजनी, मोहन मटियाली, टी आर पाण्डेय, नीता, धीरज कुमार, उमेश, नैन सिंह कोरंगा, डॉ कैलाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।