Connect with us

उत्तराखण्ड

होली में व शब-ए -बरात में कोई हुडदंग या अप्रिय घटना कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में काल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें,,पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द,,

पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा आगामी होली पर्व के परिपेक्ष्य में जनपद नैनीताल के हल्दवानी तथा जनपद ऊधमसिंहनगर के काशीपुर व रुद्रपुर में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, होटल एसोसियेशन, व्यापार मण्डल एवं सी0एल0जी0 सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी ।।- गोष्ठी के दौरान स्थानीय सम्भ्रान्त लोगों, सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के सुझाव लिये गये ।। उत्तराखण्ड (कुमायूँ) को शान्ति और सद्भावना का श्रेत्र बताते हुए का कि होली तथा अन्य किसी भी धर्म को त्यौहार पर यहां यहाँ सद्भावना की मिसाल कायम रखने की परम्परा है।।आई0जी0 महोदय द्वारा द्वारा अपने संबोधन में कहा कि होली रंगो और उमंगों का त्यौहार है । लेकिन कुछ अराजक तत्व इसमें रंग में भंग डालने की कोशिश करते है तो ऐसे में पुलिस की ओर से ऐसे तत्वों व किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये है।।- जब लोग होली या अन्य त्यौहार मनाते तो पुलिस अपना फर्ज निभाती है।। आई0जी0 कुमायूँ द्वारा यह भी बताया गया कि होली में व शब-ए -बरात में कोई हुडदंग या अप्रिय घटना कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में काल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।।अन्त में समस्त जनता को होली व शब-ए-बरात का पर्व सौहार्दपूर्ण के मनाये सभी को शुभकामनाएं दी ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page