उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में लगेगा साहित्य और लेखन का मेला, लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे देशभर के नामी लेखक
हल्द्वानी में लगेगा साहित्य और लेखन का मेला, लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे देशभर के नामी लेखक
हल्द्वानी- आगामी 2 और 3 जुलाई को हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल 2022 का आयोजन होगा, जिसमें देश भर के नामी लेखक और साहित्य से जुड़े लोग प्रतिभाग करेंगे । हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन समिति ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है । रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल में द्वितीय हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल में दो पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा ।
आयोजन समिति ने बताया कि लिटरेचर फेस्टिवल में मालनी अवस्थी, विजय त्रिवेदी, अशोक श्रीवास्तव, ललित मोहन रयाल, गीताश्री, जयंती रंगनाथन, रणवीर चौहान, अशोक कुमार, प्रितपाल कौर, सोनाली मिश्रा, कादंबिनी शर्मा, शांतनु गुप्ता, हितेश शंकर, अनुराग पुनेठा, कंचन पंत, महेश दत्त, सतीश शर्मा, लक्ष्मण सिंह बटरोही, संजीव पालीवाल, आलोक जोशी, सम्बरीश, अंशुल सक्सेना, विजय अकेला, गौरी मिश्रा,चन्द्रशेखर जोशी, मनोज पाण्डे, समेत देशभर के कई नामी लेखक और साहित्य से जुड़े लोग शामिल होंगे ।
2 और 3 जुलाई को चलने वाले लिटरेचर फेस्टिवल में अलग-अलग सत्र में इन लेखकों की पुस्तकों पर परिचर्चा होगी। हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल की आयोजन समिति की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा, दिनेश पांडेय, अवनीश राजपाल, मनमोहन जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे ।