उत्तराखण्ड
हलद्वानी में नजूल भूमि में अवैध निर्माण का धडल्ले से किया जा रहा है प्राधिकरण मौन ।
हल्द्वानी
चुनावी बेला में प्रशासन चुनाव में व्यस्त था इस बीच अवैध भवन निर्माण का अंबार लग गया है जहां पर एक तरफ प्राधिकरण द्वारा मानचित्र की अनुमति के बिना निर्माण नही किया जा सकता है वही 4 मंजिला भवनों का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है प्राधिकरण को पता नहीं है ।जब तक कोई सूचना नही मिलती हैं तब तक भवन बनकर तैयार हो जाता हैं नजूल भूमि में बिना अनुमति के 4 मंजिले भवन बनना एक तरह की प्राधिकरण को खुली चुनौती दी जा रही हैं एक तरफ अगर प्राधिकरण में मानचित्र पास करने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता हैं वो भी तब जब अपनी भूमि फ्री होल्ड हो तो वैसे तो हलद्वानी में 50 % भूमि जो नजूल भूमि में लोग काबिज है औऱ वह कभी लंबे समय से लोग काबिज है तथा जिन लोगों ने भूमि में कब्जा किया हुआ था उसमे से अधिकांश तो बेच कर चले गए हैं उसमें कुछ ही लोग काबिज है लेकिन जिन लोगों ने ये नजूल भूमि खरीदी है वह बिना अनुमति के बहुमंजिला भवन निर्माण करवा चुके है तथा वर्तमान स्थिति में अभी निमार्णधीन है क्यों कि उन्हें चुनावी मोहत्सव का मौका मिला हुआ है ।कुल मिलाकर इस चुनावी बेला में निर्माधीन स्वामियों की मौज आ गई हैं प्राधिकरण इस चुनावी मैदान में व्यस्त है