उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी ने जश्ने ईद मीलादुन्नबी पर विशाल रक्तदान में 125 यूनिट रक्त दान में अपना योगदान दिया ,,
हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के नेतृत्व में शनिवार को जश्ने ईद मीलादुन्नबी के पावन अवसर पर आजाद नगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और लगभग 125 यूनिट रक्तदान किया।
श्री सिद्दीकी ने सभी रक्तदाताओं और कार्यकर्ताओं को हौसला देते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदायिनी सेवा है जो न केवल मानवता का सर्वोत्तम दान है बल्कि इंसानों के बीच जाति, धर्म और वर्ग की दीवारों को भी तोड़ता है। उन्होंने कहा कि हज़रत मुहम्मद साहब ने अपनी जीवनशैली में भाईचारे, दया, साफ-सफाई और जरूरतमंदों की मदद का जो संदेश दिया, वही आज हम सभी को अपनाना चाहिए।
उन्होंने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि उनके छोटे भाई शहीद अब्दुल रऊफ सिद्दीकी ने 1993 में रक्तदान का आंदोलन शुरू किया था, जब हल्द्वानी में ब्लड बैंक तक मौजूद नहीं था। उस वक्त भी युवाओं की एक बड़ी टोली ने रक्तदान सेवा में अपना योगदान दिया था।
रक्तदान शिविर के समापन पर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. सलोनी उपाध्याय और उनकी टीम ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर में जावेद सिद्दीकी, उमैर मतीन सिद्दीकी, विक्की खान, डॉक्टर संजीव प्रकाश, डॉक्टर पवलीन खुराना, मुकेश चंद सनवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व रक्तदाता उपस्थित थे।
यह शिविर मानव सेवा और समाज में भाईचारे का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है, जहां धर्म और जाति की सीमाओं से ऊपर उठकर ज़रूरतमंदों के लिए जीवनदान प्रदान किया गया।















