Connect with us

उत्तराखण्ड

आठ विकास खण्डों में कबड्डी, बालीबाल,बॉक्सिंग तथा ताइक्वांडो, कराटे एवं फुटबाल प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने किया प्रतिभाग ,,

हल्द्वानी
मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के पॉचवें दिन के अवसर पर जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि जनपद के आठ विकास खण्डों में कबड्डी, बालीबाल,बॉक्सिंग तथा ताइक्वांडो, कराटे एवं फुटबाल प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं अण्डर -21 ताइक्वांडो में (46 कि0ग्रा0 ) बालिका वर्ग में भीमताल की बबीता साह, प्रथम, पायल आर्या द्वितीय एवं तनुजा तथा कृतिका तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार (49 कि0ग्रा0) में भीमताल की साक्षी बिष्ट, प्रथम, बीना बसेडा द्वितीय तथा मिनाक्षी भट्ट एवं शिवानी आर्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। (53 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की कॉजल आर्या प्रथम, कृष्णा आर्या, द्वितीय तथा कोमल मेहरा एवं रीया बृजवासी, तृतीय स्थान प्राप्त किया। (57 कि0ग्रा0) में भीमताल की भावना स्थान। (62 कि0ग्रा0) हल्द्वानी की चारू भट्ट प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बॉक्सिंग अण्डर-21 बालिका वर्ग में (45-48 कि0ग्रा0) में भीमताल की बबीता टम्टा प्रथम, चन्द्रा पाण्डे द्वितीय, ईशा नेगी एवं उर्मिला तृतीय स्थान प्राप्त किया। (48-51 कि0ग्रा0) हल्द्वानी की खुशबू बिष्ट प्रथम स्थान प्राप्त किया। (51-54 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी मृणाल बोरा प्रथम, (54-57 कि0ग्रा0) में हलद्वानी की लता बिष्ट प्रथम, (60-64 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की ममता प्रथम, (64-69 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की लक्की राना प्रथम, स्नेहा द्वितीय, विशाखा एवं श्रेया तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अण्डर-21 बालक वर्ग में (46-49 कि0ग्रा0) में रामनगर के उत्कर्ष प्रथम, हर्षदीप द्वितीय एवं लक्षदीप तृतीय स्थान प्राप्त किया। (49-52 कि0ग्रा0) में भीमताल के हिमाशु गौनिया प्रथम, प्रकाश भट्ट द्वितीय तथा वैभव एवं विवके तृतीय स्थान प्राप्त किया। (52-56 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी के अभय बहुगुणा प्रथम, दीपक सिंह द्वितीय तथा अनिल सिंह एवं हर्षिता तृतीय स्थान प्राप्त किया। (56-60 कि0ग्रा0) में भीमताल के हर्षवर्धन प्रथम, शंकर सिंह द्वितीय तथा ललित सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार कराटे में प्रतियोगिता बालिका में (50 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की प्रतिभा परिहार प्रथम, कविता बिष्ट द्वितीय तथा सौम्या जोशी तृतीय स्थान प्राप्त किया। (53 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की रिया जोशी प्रथम स्थान, (61 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की संजना प्रथम तथा चारू भट्ट द्वितीय स्थान प्राप्त किया। (45 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की मानसी अधिकारी प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा (62 कि0ग्रा0) हल्द्वानी की पंरगाई प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अण्डर-14 फुटबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में हल्द्वानी विजेता तथा उपविजेला रामनगर रही। इसी प्रकार अण्डर-17 फुटबाल बालिका वर्ग में रामनगर विजेता तथा उपविजेता हल्द्वानी रही।

इसी क्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डी एन कांडपाल, कीर्ति वर्मा, अनिल,गोपाल दत्त जोशी, नवीन चन्द आर्य, हेमा सूर्या, दिवाकर रावत , करन कुमार ,सुरेश लाल आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page