उत्तराखण्ड
बनभूलपुरा वार्ड नंबर 25 में समय से नालियां साफ नहीं होने से क्षेत्र वासियों में नाराजगी है
बनभूलपुरा वार्ड नंबर 25 में समय से नालियां में किस तरह से कूड़ा इक्ट्ठा हुआ है लाखो रुपए स्वच्छता अभियान में खर्च किए गए हैं लेकिन बरसात में ये सारा नजारा देखने को मिलता है ऐसे में स्थानीय निवासी आबिद हुसैन का कहना है कि वार्ड नंबर 25 मैं सफाई की स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है क्षेत्र के लोगों को ही नालियों से कूड़ा निकालना मजबूरी सा बन गया है इन चौक नालियों को क्षेत्र के लोगों ने मिलकर खोला क्षेत्रीय जनता ने वार्ड नंबर 25 के पार्षद पर भी वार्ड की अनदेखी का आरोप लगाया यह क्षेत्र वार्ड नंबर 25 और 26 का बॉर्डर कहलाता है इसलिए इसमें सफाई नहीं हो पाती
यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक 9* ने कहा इस क्षेत्र के हालात इसी तरह बने रहते हैं बरसात का मौसम चल रहा है और कूड़ा नालियों में सड़ रहा है जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है बरसात के मौसम में कई तरह की जानलेवा बीमारियां होती हैं जिससे क्षेत्रवासियों को बीमारी के चपेट में आने का खतरा बना रहता है
क्षेत्र के काफी लोग वार्ड की गंदगी से नाराज हैं जिसमें आबिद हुसैन, इम्तियाज भाई, नाजिम हुसैन, पम्मी भाई, शराफत भाई सलमा बेगम, तस्लीम भाई, आमना, शबाना, महजबी आदि