Connect with us

उत्तराखण्ड

निकाय के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कूडा निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संबंधित अधिकारियों को दिए।,

बागेशर

निकाय के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कूडा निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सोर्स से ही कूडा का सेग्रीगेशन किया जाए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कस्बों व ग्रामों से कूडा उठाने हेतु रोस्टर प्लांन बनाएं तथा सोर्स से ही सैग्रीगेशन किया जाए साथ ही यूजर चार्जर भी लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कूडा फैलाने वालों पर कडी कार्रवाई कर चालान करते हुए आर्थिक दंड भी वसूला जाए। उन्होंने कहा टैक्सी, बसों व निजी वाहनों में डिस्टबिन अनिवार्य होगा। गाडियों से कूडा, प्लास्टिक फैकने वालों का चालान करने व उन पर अर्थदंड लगाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों व परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा सभी निकाय घरों से भी कूडा उठाना सुनिश्चित करें, तथा उसका सोर्स से ही सैग्रीगेशन करना सुनिश्चित करें, जो सोर्स पर मिक्स कूडा देते है उन पर भी अर्थदंड लगाया जाए। शहर व कस्बों में दुकानदार अपने दुकानों में अनिवार्य रूप से डिस्टबिन रखना सुनिश्चित करेंगे, दुकानों के आगे कूडा फैकने पर चालान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को गांव में कूडा निस्तारण हेतु व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा गांवों के कूडादान में ही कूडा डालने की व्यवस्था के साथ ही ग्राम पंचायत से कूडा न्याय पंचायत तक लाने तथा न्याय पंचायत से ब्लॉक स्तर पर निस्तारण हेतु कूडा लाने व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, तथा ब्लॉक स्तर पर कॉम्पैक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों से रोस्टर के अनुसार कूडा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि स्वजल परियोजना के माध्यम से जनपद में 351 गांवों में कूडादान बनाए गए है, जिस पर जिलाधिकारी ने गांव में बने कूडादानों की पहले सफाई कराने के निर्देश दिए, गांववासी कूडेदानों में कूडा डालें व कूडा उठान भी निरंतर किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णत: प्रतिबंधित है तथा प्लास्टिक व कूडा फैलाने वालों की फोटो अथवा विडियों भेजने वालों की पहचान गोपनीय रखते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रार्थनासभा में कूडा ने फैलाने की शपथ दिलाने के साथ ही बच्चों को अपने घरों, परिवार व आस-पडोस को जागरूक हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में ग्राम प्रहरी, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ ही विधिक साक्षरता के माध्यम से भी कूडा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिलााधिकारी ने अधिकारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए जाने व कूडा निस्तारण पर अपने स्तर से की गयी कार्यवाही की अनुपालन आंख्या प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी सुन्दर लाल आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सतीश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page