Connect with us

उत्तराखण्ड

एक साल नई मिसाल’ के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर भीमताल विधानसभा शीतजल मत्स्कीय अनुसंधान सभागार, भीमताल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन,,

भीमताल/नैनीताल

 सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार के एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर शनिवार) को भीमताल विधानसभा क्षेत्र  के अंतर्गत शीतजल मत्स्कीय अनुसंधान सभागार, भीमताल  में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
    बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय  विधायक  भीमताल श्री रामसिंह कैड़ा एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर प्रतिभाग किया। शिविर में मेहरा गांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने   अतिथियों के सम्मान में  स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। 
 इस अवसर पर  आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग , पशुपालन विभाग , समाज कल्याण विभाग, बाल विकास, उद्योग, पूर्ति विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग के साथ आदि विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए जिसमें उपस्थित आम जनमानस को केंद्र व राज्य सरकार  द्वारा जनउपयोगी संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए लोगों की समस्याओं का शिविर में ही समाधान किया।

 श्री कैड़ा ने अपने संबोधन में आम लोगों को नव वर्ष, दुर्गा पूजा एवं प्रदेश सरकार के एक साल नई मिसाल’की अनेक उपलब्धियों पर बधाई देते हुये कहा कि  शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार को जनता के द्वार जाना है तथा उनकी परेशानियों व समस्या को उनके ही द्वार पर समाधान करना है व आम जनता को समस्याओं से निजात दिलाना है।  उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अन्य जगहों पर भी आगे शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई गई जनउपयोगी योजनाओं का लाभ मिल सके।
    उन्होंने कहा देश के मा० प्रधानमंत्री जी एव मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व  में आज उत्तराखण्ड   हर क्षेत्र  मे तेजी से विकास कर रही है । इसके तहत प्रदेश में अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियों में महिलाओ को 30 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण, देश का सख्त नकल विरोधी पहला कानून तथा महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार ने एक साल में कई नए मुकाम हासिल किए हैं तथा कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं संचालित करते हुए अंतिम छोर में रह रहे गरीब व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।
 शिविर मे मा० विधायक जी ने  मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत भीमताल विधाामभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककोड़  से मुख्य मार्ग से बकडिया नैथना, ग्राम पंचायत हैड़ाखान मै मुख्य मार्ग  से ग्राम रेला तोक एव ग्राम पंचायत रोसिला से मुख्य मार्ग से मल्ला रौशिल  तक के लगभग 210 करोड के कार्याे का शिलान्यास किया।
  उन्होने  कहा  जिला प्रशासन केंद्र और राज्य की  विकास परक विभिन्न योजनाओं को प्रत्येक जरूरत मद व्यक्ति तक पहुंचाने का  अच्छा काम कर रही है ।
   शिविर मे मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को स्वच्छता किट, डिक्शनरी  किट, मुख्यमंत्री राहत कोष चेक, महालक्ष्मी किट, अंतर जाति विवाह के लाभार्थियों को 50-50 हजार के चेक,  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  एवं  स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त एएनएम  को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही आदि प्रमाण पत्रों  का वितरण किया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चुनौतियां, ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, आशा रानी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, उप जिलाधिकारी राहुल साह, योगेश मेहरा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, कृषि अधिकारी बीके यादव. तहसीलदार नवाजिश खलिक, मनीषा बिष्ट, कमलेश बिष्ट, भावना मेहरा, नितिन राणा, रवि गोस्वामी, मीना आर्य, पुष्कर मेहरा, योगेश तिवारी, कमल जोशी, कमलेश बिष्ट, के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी व शिविर में आए हजारों की संख्या में आम जनमानस उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page