Connect with us

उत्तराखण्ड

धूमधाम से मनाया गया इंपीरियम विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह,

हल्द्वानी ,,गौलापार,,वार्षिक उत्सव समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन कुलपति एस.एस. जे. जी ने की सराहना
इंपीरियम विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गौलापार में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया।
सर्वप्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ माननीय डा. सतपाल सिंह बिष्ट कुलपति एस. एस. जे. विश्वविद्यालय अल्मोड़ा तथा माननीय डा. मोहन सिंह बिष्ट विधायक लालकुआं हल्द्वानी एवं इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर श्री गोपाल सिंह गंगोला तथा श्री चंदन सिंह मेहरा जी द्वारा पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया गया।
समारोह में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें कक्षा नर्सरी एल.के.जी तथा यू.के.जी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। मनमोहक कार्यक्रमों को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
समारोह के मुख्य आकर्षण सियाराम, एकलव्य,भगत सिंह, सोशल मीडिया,कलयुग,रावण, अभिभावक प्रेम, तानाजी, किसान, कुमांऊनी आदि कार्यक्रम रहे। इन कार्यक्रमों द्वारा बच्चों ने कई महत्वपूर्ण व रोचक संदेश दिए। जिसमें प्रमुख रूप से सोशल मीडिया द्वारा बच्चों ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि सोशल मीडिया जितना हमारे लिए फायदेमंद है उतना ही नुकसानदायक है। बच्चों द्वारा दिए गए संदेश को प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच पर उभरता देख श्रोतागण भाव–विभोर हो गए और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
समारोह का एक मुख्य क्षण पुरस्कार वितरण था जहां छात्रों को अपनी शैक्षणिक तथा पाठ्येतर उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जी ने प्रतिभाशाली छात्रों को चहुमुखी उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
कुलपति जी ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों के अंदर की प्रतिभा को देखकर वह स्वयं आश्चर्यचकित हैं।कुलपति जी ने कहा कि यह विद्यालय अपने क्षेत्र का बहुत ही प्रसिद्ध स्कूल है तथा यहां बच्चों को बहुत ही अच्छी तरह से शिक्षा दी जाती है। तथा बच्चों के सर्वागिण विकास पर बल दिया जाता है। यह समारोह विद्यालय के लिए एक यादगार पल रहा। वार्षिकोत्सव समारोह बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का एक सुनहरा अवसर होता है।
समारोह में इंपीरियम स्कूल के प्रबंधक श्री कर्णवीर सिंह गंगोला, श्री रणवीर सिंह मेहरा जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या, समन्वयक व समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page