उत्तराखण्ड
नगर निगम कर रहा उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनदेखी,,
हल्द्वानी नगर। निगम की अनदेखी के चलते आम सड़को पर आवारा पशु टहलते और यातायात व्यवस्था पर बाधा उत्पन्न करते हुए अक्सर दिखाई देते है यू तो माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए राजपुरा क्षेत्र में नजूल भूमि अधिग्रहण कर वहा पर आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्था की गई है लेकिन निगम की लापावाई के चलते ये सब कागजों और प्रचार प्रसार तक ही सीमित रह गया है शुरू में पीठ थपथाने के लिए आवारा पशुओं को इस स्थान पर रखा भी गया परंतु जल्द ही नगर निगम ने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया जबकि नगर निगम ने इस कार्य के लिए एक अलग से बजट की व्यवस्था की है लेकिन निगम अधिकारियों की अनदेखी के चलते नगर को आवारा पशुवो से निजात नही मिल पा रही है जिससे सड़क पर अक्सर दुर्घटना की आशंका तो बनी ही रहती वही उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवेलना भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं,,