उत्तराखण्ड
अगर आपके बच्चे की फीस जमा नही है तो आपके बच्चे की बकाया फीस का चस्पा स्कूल के मुख्य गेट पर चिपक सकता है
एक तरफ सरकार द्वारा चलाया सर्व शिक्षा अभियान के तहत कोई भी शिक्षा से छूट न जाए उसके लिए तमाम तरह का प्रचार प्रसार किया जाता है कि हर पढ़ने वाले विद्यार्थी को शिक्षा का लाभ मिल सके, लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर के कारण हमारा स्टेट्स सिब्बल रहता है कि हम निजी स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला करवाते हैं लेकीन हम अपनी जेब नही देखते है आज हम निजी स्कूलों की बात करते हैं जहां पर इनकी मनमानी फीस से हर कोई परेशान हैं अगर विधार्थी की फीस जमा न होने पर विद्यायल द्वारा मुख्य गेट पर उनकी बेजतजी करने के फीस की चिट्ठी चिपका दी जाती है ऐसे में विधार्थी या अभिभावक अगर कोई गलत कदम उठाते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा , अगर कोई अभिवावक फीस जमा करने में असमर्थ है और अपने भी फीस जमा नही की है तो अगला नाम आपका और आपके बच्चे का भी हो सकता है ,