उत्तराखण्ड
चार मुए तो क्या हुआ जीवत कई हाजर ऐसे गुरु को बल बल जाईये आप मुक्त मुए तारे
चार मुए तो क्या हुआ जीवत कई हाजर ,,,
ऐसे गुरु को बल बल जाईये आप मुक्त मुए तारे ,,,——
——————–//————————//—//////—-
कड़कती ठंड में अपने गुरु की शहादत को सन्मुख रखते हुए हलद्वानी में खालसा असोसिएशन के बच्चो दुवारा गरीबो व्ह जरूरत मंद लोगो व राहगीरों को चाय बिस्किट के साथ उनकी समस्याओं से अवगत होकर खालसा असोसिएशन के नो जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं ,,गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपनी बार दिया ,,,उस समय की परिस्थितियों क्या होगी छोटे छोटे बच्चे दीवारों पर चिन दिए गए ,पर हम गुरुओं की शहादत को कैसे भूल सकते है जिनकी वजह से हमारी पहचान बनी हुई है, गुरदीप गुरकरित अश्मीत अंशप्रीत मनदीप गुरजोत रतन लोवेय मनराज

















