उत्तराखण्ड
थोड़ी सी बरसात होती तो मंडी परिसर में पानी भर जाता है,
RS Gill journalist
.
आज की थोड़ी सी बरसात में क्या आई तो सरकारी पोल खुल गई मंडी परिसर में लबालब पानी भर गया जोकि हर साल इसके लिए बजट जारी होता है लेकिन वो बजट किस मदद में खर्च किया जाता है उसका उल्लेख नही है। जिससे कई बार बरसात में रखे अनाज को को भी नुकसान पहुंचता होगा इसका कोई जवाब नहीं है लेकीन उप जिलाधिकारी,आफिस ,तहसीलदार आफिस व नयी मंडी में बने कर्मचारियों के आफिसो मे हर साल पहली बरसात का पानी भर जाता है इस पर कोई भी नेता विधायक या मंत्री की नजर नही पड़ती है । करोड़ों रुपये सुधार व साफ सफाई के लिए आते हैं लेकीन वो कहा जाते है इसका कोई हिसाब किताब नही है आखिर किसी न किसी की जवाबदेही सुनिश्चित होगी ,,जनता जनार्दन के टैक्स के पैसे का कैसे खेल किया जाता है,,