उत्तराखण्ड
रोड पर वाहनों को खड़ा किया तो होगी कारवाई चौकी प्रभारी ,प्रकाश पोखियाल
धन्यवाद आपने खबर को संज्ञान में लिया ,भोटिया चौकी प्रभारी प्रकाश पोखियाल ,आपने जनहित मुददे को गभीरता से लिया एक आम आदमी की समस्या को अपने भली भांति समझा , उन्होने अनुरोध। किया अगर आपको व्यापार करना है आप करिए।आपको मना नही है लेकिन आम आदमी को कोई दिक्कत न हो, हर व्यक्ति की कोई न कोई मजबूरी है किसी क्या परेशानी है। ये वो जानता है किसी को बस स्टैंड पकड़नी किसी रेल अगर इस तरह से रोड पर ठेले एवम वाहन खड़े होंगे तो। हर कोई परेशान होगा अगर इस तरह से रोड पर वाहन खड़ा होगे तो कैसे जाएगा आज चौकी प्रभारी प्रकाश पोखियाल ने ठेले वालों एवम वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि रोड पर वाहन खड़ा कर इस तरह का जाम न लगाए ।